Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

Answer : A

Description :


सतकुम्भा मेला हरियाणा के सोनीपत में श्रावण मास में लगता है तथा डेरा नग्न बालनाथ मेला सोनीपत में ही फाल्गुन मास में लगता है। रामदेव जी का मेला सिरसा में माघ मास में लगता है तथा गोपाल मोचन मेला यमुनानगर में कार्तिक मास में लगता है। 


Related Questions - 1


गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?


A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?


A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer