Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

Answer : A

Description :


सतकुम्भा मेला हरियाणा के सोनीपत में श्रावण मास में लगता है तथा डेरा नग्न बालनाथ मेला सोनीपत में ही फाल्गुन मास में लगता है। रामदेव जी का मेला सिरसा में माघ मास में लगता है तथा गोपाल मोचन मेला यमुनानगर में कार्तिक मास में लगता है। 


Related Questions - 1


गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?


A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 4


‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

View Answer