Question :

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : B

Description :


बबीता फोगाट, पूजा ढांडा, सीमा पुनिया, अमित पंघाल, मौसम खत्री एवं मनीष कौशिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक प्राप्त किए।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

View Answer

Related Questions - 2


महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer