Question :
A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत
Answer : A
हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?
A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत
Answer : A
Description :
हांसी हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था। हांसी के किले का निर्माण किसने किया ये तो स्पष्ट नहीं है परन्तु इसकी मरम्मत गुर्जर-प्रतिहारों तथा तोमर शासकों ने समय-समय पर करवाया था। यहाँ के किले के अन्दर से धातु की जैन मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जिनमें तीर्थंकर आदिनाथ, मल्लिनाथ, पार्श्वनाथ, कुबेर आदि उल्लेखनीय हैं।
Related Questions - 1
जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-
A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में
Related Questions - 2
कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?
A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. किलाई का शिवरात्रि मेला | (i) सितम्बर-अक्टूबर |
B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला | (ii) फरवरी-मार्च |
C. बादली का गोगा नवमी मेला | (iii) मार्च-अप्रैल |
D. बेरी का भीमेश्वरी मेला | (iv) अगस्त-सितम्बर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?
A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र