हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?
A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत
Answer : A
Description :
हांसी हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था। हांसी के किले का निर्माण किसने किया ये तो स्पष्ट नहीं है परन्तु इसकी मरम्मत गुर्जर-प्रतिहारों तथा तोमर शासकों ने समय-समय पर करवाया था। यहाँ के किले के अन्दर से धातु की जैन मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जिनमें तीर्थंकर आदिनाथ, मल्लिनाथ, पार्श्वनाथ, कुबेर आदि उल्लेखनीय हैं।
Related Questions - 1
बॉक्सिंग के पॉवर हाउस के रुप में निम्न में से कौन जाता है?
A) भिवानी बॉक्सिंग क्लब
B) नेशनल स्टेडियम दिल्ली
C) बॉक्सिंग एकेडमी, हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बुद्धो माता | (i) गुड़गाँव |
B. गोगापीर | (ii) फरीदाबाद |
C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 3
प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं
Related Questions - 4
सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?
A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Related Questions - 5
जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?
A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली