Question :

कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

Answer : B

Description :


रोहतक की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया था। 1886 ई. से ही रोहतक में राजनीतिक गतिविधियाँ जारी थी जिससे लोगों में राजनीतिक चेतना का बहुत विकास हुआ था। प्रिन्स ऑफ वेल्स, 11 नवम्बर, 1905 को भारत आया था। प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आने की स्मृति पर एक भव्य संग्रहालय का निर्माण बम्बई में कराया गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?


A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

View Answer