Question :

कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

Answer : B

Description :


रोहतक की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया था। 1886 ई. से ही रोहतक में राजनीतिक गतिविधियाँ जारी थी जिससे लोगों में राजनीतिक चेतना का बहुत विकास हुआ था। प्रिन्स ऑफ वेल्स, 11 नवम्बर, 1905 को भारत आया था। प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आने की स्मृति पर एक भव्य संग्रहालय का निर्माण बम्बई में कराया गया है।


Related Questions - 1


हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?


A) 15
B) 19
C) 17
D) 21

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 3


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer