कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव
Answer : B
Description :
रोहतक की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया था। 1886 ई. से ही रोहतक में राजनीतिक गतिविधियाँ जारी थी जिससे लोगों में राजनीतिक चेतना का बहुत विकास हुआ था। प्रिन्स ऑफ वेल्स, 11 नवम्बर, 1905 को भारत आया था। प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आने की स्मृति पर एक भव्य संग्रहालय का निर्माण बम्बई में कराया गया है।
Related Questions - 1
किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 600
C) 700
D) 100
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Related Questions - 4
कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?
A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में
Related Questions - 5
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला