Question :
A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव
Answer : B
कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव
Answer : B
Description :
रोहतक की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया था। 1886 ई. से ही रोहतक में राजनीतिक गतिविधियाँ जारी थी जिससे लोगों में राजनीतिक चेतना का बहुत विकास हुआ था। प्रिन्स ऑफ वेल्स, 11 नवम्बर, 1905 को भारत आया था। प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आने की स्मृति पर एक भव्य संग्रहालय का निर्माण बम्बई में कराया गया है।
Related Questions - 1
सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?
A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 76.60%
B) 84.1%
C) 85.38%
D) 78.60%
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?
A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी