माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Answer : A
Description :
माता कृपि की स्मृति में गुड़गाँव में माता शीतला देवी का मन्दिर का निर्माण कराया गया था। इस मन्दिर का निर्माण 1650 में महाराजा भरतपुर ने कराया था। इस मन्दिर में आज भी भारत के कोने-कोने से लागों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।
(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii) हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।
A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस
Related Questions - 3
हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?
A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
‘बकली’ निम्नलिखित में से है-
A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)