Question :

माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

Answer : A

Description :


माता कृपि की स्मृति में गुड़गाँव में माता शीतला देवी का मन्दिर का निर्माण कराया गया था। इस मन्दिर का निर्माण 1650 में महाराजा भरतपुर ने कराया था। इस मन्दिर में आज भी भारत के कोने-कोने से लागों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 4


सूर्यग्रहण स्नान मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?


A) हिसार
B) चण्डीगढ़
C) कुरुक्षेत्र
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer