Question :

माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

Answer : A

Description :


माता कृपि की स्मृति में गुड़गाँव में माता शीतला देवी का मन्दिर का निर्माण कराया गया था। इस मन्दिर का निर्माण 1650 में महाराजा भरतपुर ने कराया था। इस मन्दिर में आज भी भारत के कोने-कोने से लागों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?


A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

View Answer

Related Questions - 3


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer

Related Questions - 4


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer

Related Questions - 5


पंडित नेकीराम शर्मा ने वर्ष 1917 में रोहतक जिले में किस आंदोलन का नेतृत्व किया था?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) असहयोग आंदोलन
C) होमरुल आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer