Question :

माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

Answer : A

Description :


माता कृपि की स्मृति में गुड़गाँव में माता शीतला देवी का मन्दिर का निर्माण कराया गया था। इस मन्दिर का निर्माण 1650 में महाराजा भरतपुर ने कराया था। इस मन्दिर में आज भी भारत के कोने-कोने से लागों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?


A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer