Question :

माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

Answer : A

Description :


माता कृपि की स्मृति में गुड़गाँव में माता शीतला देवी का मन्दिर का निर्माण कराया गया था। इस मन्दिर का निर्माण 1650 में महाराजा भरतपुर ने कराया था। इस मन्दिर में आज भी भारत के कोने-कोने से लागों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?


A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer