Question :
A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी
Answer : A
राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में सब्जी की खेती में सर्वाधिक आलू की खेती की जाती है। आलू की खेती भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा आदि जगहों पर की जाती है। आलू की वृद्धि के लिए इष्टतम तापमान 15⁰-25⁰ के मध्य का होता है।
Related Questions - 1
किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Related Questions - 3
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 4
हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः
A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार
Related Questions - 5
करनाल जिले में निर्मित किस वस्तु का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है?
A) लिबर्टी जूतों का
B) पेण्ट का
C) लकड़ी के फर्नीचर का
D) स्टील के फर्नीचर का