Question :

राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में सब्जी की खेती में सर्वाधिक आलू की खेती की जाती है। आलू की खेती भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा हरियाणा आदि जगहों पर की जाती है। आलू की वृद्धि के लिए इष्टतम तापमान 15⁰-25⁰ के मध्य का होता है।


Related Questions - 1


देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मैडिसिटी  (i) यमुनानगर
 B. पेपर सिटी  (ii) गुड़गाँव
 C. शुगर सिटी  (iii) पलवल
 D. अप्रैटस सिटी  (iv) अम्बाला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer

Related Questions - 4


कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।


A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer