विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?
A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत
Answer : B
Description :
विजेन्द्र सिंह का जन्म हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में 29 अक्टूबर, 1985 को हुआ। विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाजी मिडिल वेट वर्ग में कजाकिस्तान के बख्तियार अरतायेव से सेमी फाइनल में 24-29 से पराजित होकर कांस्य पदक विजेता बन सके।
विजेन्द्र सिंह बेनीवाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है तथा विजेन्द्र सिंह खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले हरियाणवी खिलाड़ी हैं।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?
A) 156
B) 158
C) 154
D) 160
Related Questions - 2
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?
A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट
Related Questions - 4
‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?
A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक