Question :

विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

Answer : B

Description :


विजेन्द्र सिंह का जन्म हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में 29 अक्टूबर, 1985 को हुआ। विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाजी मिडिल वेट वर्ग में कजाकिस्तान के बख्तियार अरतायेव से सेमी फाइनल में 24-29 से पराजित होकर कांस्य पदक विजेता बन सके।

 

विजेन्द्र सिंह बेनीवाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है तथा विजेन्द्र सिंह खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले हरियाणवी खिलाड़ी हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अभिनव लोहान  (i) हैण्डबॉल
 B. सन्दीन कोठिया  (ii) गोल्फ
 C. सुरेश यादव  (iii) जिम्नास्टिक
 D. सुनीता शर्मा  (iv) धावक

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iii) (ii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 नवम्बर, 1980 को कहाँ प्रतिस्थापित किया गया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer