Question :

विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

Answer : B

Description :


विजेन्द्र सिंह का जन्म हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में 29 अक्टूबर, 1985 को हुआ। विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाजी मिडिल वेट वर्ग में कजाकिस्तान के बख्तियार अरतायेव से सेमी फाइनल में 24-29 से पराजित होकर कांस्य पदक विजेता बन सके।

 

विजेन्द्र सिंह बेनीवाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है तथा विजेन्द्र सिंह खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले हरियाणवी खिलाड़ी हैं।


Related Questions - 1


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 5


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer