विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?
A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत
Answer : B
Description :
विजेन्द्र सिंह का जन्म हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में 29 अक्टूबर, 1985 को हुआ। विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाजी मिडिल वेट वर्ग में कजाकिस्तान के बख्तियार अरतायेव से सेमी फाइनल में 24-29 से पराजित होकर कांस्य पदक विजेता बन सके।
विजेन्द्र सिंह बेनीवाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है तथा विजेन्द्र सिंह खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले हरियाणवी खिलाड़ी हैं।
Related Questions - 1
भिवानी में कौन-से मल्टी इन्टेलीजेन्स स्कूल की स्थापना की जा रही है?
A) मॉडल स्कूल
B) एस राधाकृष्णन स्कूल
C) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?
A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?
A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड
Related Questions - 4
हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?
A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में कबीर पंथ के लेखक कौन-कौन हैं?
A) जैताराम
B) संत हरेन्द्र
C) 1 एवं 2 दोनों
D) कोई नहीं