Question :

विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

Answer : B

Description :


विजेन्द्र सिंह का जन्म हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में 29 अक्टूबर, 1985 को हुआ। विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। दोहा ओलम्पिक खेल वर्ष 2006 में मुक्केबाजी मिडिल वेट वर्ग में कजाकिस्तान के बख्तियार अरतायेव से सेमी फाइनल में 24-29 से पराजित होकर कांस्य पदक विजेता बन सके।

 

विजेन्द्र सिंह बेनीवाल को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है तथा विजेन्द्र सिंह खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले हरियाणवी खिलाड़ी हैं।


Related Questions - 1


गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?


A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer

Related Questions - 4


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

View Answer

Related Questions - 5


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer