‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?
A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
मास्टर चन्दगीराम का जन्म नवम्बर 1937 में हुआ। ये बहुत प्रसिद्ध पहलवान थे। ये अपनी खास तरह की कुश्ती के दांव-पेंचों की वजह से जाने जाते थे। मेहर दीन ने सर्वप्रथम इनके लिए ‘हिन्द केसरी’ शब्द का इस्तेमाल किया। इन्हें ‘भारत केसरी’ भी कहा जाता था। इन्हें अर्जुन सम्मान तथा पद्मश्री सम्मान भी प्रदान किया गया।
Related Questions - 1
1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?
A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव
Related Questions - 2
राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी
Related Questions - 3
कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?
A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद
Related Questions - 4
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Related Questions - 5
बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?
A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं