Question :

‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?


A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


मास्टर चन्दगीराम का जन्म नवम्बर 1937 में हुआ। ये बहुत प्रसिद्ध पहलवान थे। ये अपनी खास तरह की कुश्ती के दांव-पेंचों की वजह से जाने जाते थे। मेहर दीन ने सर्वप्रथम इनके लिए ‘हिन्द केसरी’ शब्द का इस्तेमाल किया। इन्हें ‘भारत केसरी’ भी कहा जाता था। इन्हें अर्जुन सम्मान तथा पद्मश्री सम्मान भी प्रदान किया गया।


Related Questions - 1


हरियाणा का अनाज एवं कपास मण्डी किसे कहा जाता हैं?


A) रोहतक
B) हिसार
C) सिरसा
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 3


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

View Answer