Question :

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

Answer : B

Description :


चरखी दादरी (हरियाणा) की 23 वर्षीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।


Related Questions - 1


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 4


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 5


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer