Question :
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Answer : C
किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Answer : C
Description :
हरियाणा में पायी जाने वाली हल्की दोमट मिट्टी को रौसली नाम से स्थानीय लोग जानते हैं। यह मिट्टी सामान्यतः बालुका दोमट एवं दोमट मिट्टी के मिश्रण के परिणामस्वरुप विकसित होती है। प्रदेश में इसका विस्तार झज्जर, भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुड़गाँव आदि जिलों में प्राप्त किया जाता है।
Related Questions - 1
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।
Related Questions - 2
छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन
Related Questions - 3
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 4
हरियाणा की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
A) श्रीमती चन्द्रावती
B) शन्नो देवी
C) कृष्णा देवी
D) विजयलक्ष्मी
Related Questions - 5
हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में