किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?
A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी
Answer : C
Description :
हरियाणा में पायी जाने वाली हल्की दोमट मिट्टी को रौसली नाम से स्थानीय लोग जानते हैं। यह मिट्टी सामान्यतः बालुका दोमट एवं दोमट मिट्टी के मिश्रण के परिणामस्वरुप विकसित होती है। प्रदेश में इसका विस्तार झज्जर, भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुड़गाँव आदि जिलों में प्राप्त किया जाता है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 2
हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला
Related Questions - 3
कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।
A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018
Related Questions - 4
महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?
A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। (जिला) |
सूची-।। (साक्षरता का प्रतिशत) |
A. अम्बाला | (i) 81.74% |
B. पानीपत | (ii) 80.29% |
C. रोहतक | (iii) 75.94% |
D. फरीदबाद | (iv) 81.74% |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)