Question :

किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी

Answer : C

Description :


हरियाणा में पायी जाने वाली हल्की दोमट मिट्टी को रौसली नाम से स्थानीय लोग जानते हैं। यह मिट्टी सामान्यतः बालुका दोमट एवं दोमट मिट्टी के मिश्रण के परिणामस्वरुप विकसित होती है। प्रदेश में इसका विस्तार झज्जर, भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुड़गाँव आदि जिलों में प्राप्त किया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस नगर में शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद् की स्थापना की गई है?


A) रोहतक
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?


A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य

View Answer