Question :

किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) दोमट मिट्टी
B) बलुई दोमट मिट्टी
C) हल्की दोमट मिट्टी
D) मोटी दोमट मिट्टी

Answer : C

Description :


हरियाणा में पायी जाने वाली हल्की दोमट मिट्टी को रौसली नाम से स्थानीय लोग जानते हैं। यह मिट्टी सामान्यतः बालुका दोमट एवं दोमट मिट्टी के मिश्रण के परिणामस्वरुप विकसित होती है। प्रदेश में इसका विस्तार झज्जर, भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुड़गाँव आदि जिलों में प्राप्त किया जाता है।


Related Questions - 1


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?


A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा नृत्य गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है?


A) मंजीरा नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) झूमर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer