Question :
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Answer : D
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Answer : D
Description :
मृदा में लवणता एवं क्षारीयता की अधिकता के कारण उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है। इस प्रकार की मृदा में करनाल, कैथल, पानीपत, रोहतक, भिवानी एवं हिसार आदि जिले आते हैं। मृदा में नमी के अभाव के कारण मृदा का अपरदन बढ़ता है। फलतः मृदा की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है। पश्चिमी हरियाणा लगभग इसी समस्या से जूझ रहा है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।
A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे
Related Questions - 3
हरियाणा की गणना की जाती है।
A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में
Related Questions - 4
हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल
Related Questions - 5
जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?
A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन