हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?
A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी
Answer : D
Description :
हरियाणा के अधिकांश भागों में अर्द्ध उष्णकटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु की प्रधानता पायी जाती है, जिसे उपोष्ण स्टेपी ने नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार की जलवायु में वर्षा के अभाव में ग्रीष्म काल में तापमान ऊँचे तथा वाष्पीकरण की तीव्रता तथा ठण्डी शीत ऋतु का सह अस्तित्व पाया जाता है। वर्षा अत्यंत सामान्य पायी जाती है।
Related Questions - 1
रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?
A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार
Related Questions - 2
‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?
A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900
Related Questions - 3
कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Related Questions - 4
किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Related Questions - 5
हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?
A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ