Question :

हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

Answer : D

Description :


हरियाणा के अधिकांश भागों में अर्द्ध उष्णकटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु की प्रधानता पायी जाती है, जिसे उपोष्ण स्टेपी ने नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार की जलवायु में वर्षा के अभाव में ग्रीष्म काल में तापमान ऊँचे तथा वाष्पीकरण की तीव्रता तथा ठण्डी शीत ऋतु का सह अस्तित्व पाया जाता है। वर्षा अत्यंत सामान्य पायी जाती है।


Related Questions - 1


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस जिले की जनसंख्या दस लाख से कम है?


A) कैथल
B) मेवात
C) सिरसा
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer