Question :

हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

Answer : D

Description :


हरियाणा के अधिकांश भागों में अर्द्ध उष्णकटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु की प्रधानता पायी जाती है, जिसे उपोष्ण स्टेपी ने नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार की जलवायु में वर्षा के अभाव में ग्रीष्म काल में तापमान ऊँचे तथा वाष्पीकरण की तीव्रता तथा ठण्डी शीत ऋतु का सह अस्तित्व पाया जाता है। वर्षा अत्यंत सामान्य पायी जाती है।


Related Questions - 1


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer

Related Questions - 2


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 3


बाँगर क्षेत्र में होली के मौसम में कौन-सा नृत्य होता है?


A) लूर नृत्य
B) डफ नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ का प्रशासनिक नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है?


A) हरियाणा सरकार
B) पंजाब सरकार
C) भारत सरकार
D) दिल्ली सरकार

View Answer