Question :

हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

Answer : D

Description :


हरियाणा के अधिकांश भागों में अर्द्ध उष्णकटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु की प्रधानता पायी जाती है, जिसे उपोष्ण स्टेपी ने नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार की जलवायु में वर्षा के अभाव में ग्रीष्म काल में तापमान ऊँचे तथा वाष्पीकरण की तीव्रता तथा ठण्डी शीत ऋतु का सह अस्तित्व पाया जाता है। वर्षा अत्यंत सामान्य पायी जाती है।


Related Questions - 1


राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

View Answer

Related Questions - 2


प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer