पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।
A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
Answer : D
Description :
पानीपत में स्थित बू अलीशाह कलंदर की दरगाह शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना है। ऐसी धारणा है कि ख्वाजा का उर्स तभी पूरा होता है, जब कलंदर की दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं। उर्स के अवसर पर इनकी दरगाह में भारत पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान आदि देशों से भी श्रद्धालु इबादत करने आते हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?
A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग
Related Questions - 2
वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?
A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़
Related Questions - 3
हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?
A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द
Related Questions - 4
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 5
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर