Question :

पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

Answer : D

Description :


पानीपत में स्थित बू अलीशाह कलंदर की दरगाह शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना है। ऐसी धारणा है कि ख्वाजा का उर्स तभी पूरा होता है, जब कलंदर की दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं। उर्स के अवसर पर इनकी दरगाह में भारत पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान आदि देशों से भी श्रद्धालु इबादत करने आते हैं। 


Related Questions - 1


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?


A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer

Related Questions - 4


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer

Related Questions - 5


सुथ नामक प्राचीन नगर हरियाणा में कहाँ स्थित है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार

View Answer