Question :

पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

Answer : D

Description :


पानीपत में स्थित बू अलीशाह कलंदर की दरगाह शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना है। ऐसी धारणा है कि ख्वाजा का उर्स तभी पूरा होता है, जब कलंदर की दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं। उर्स के अवसर पर इनकी दरगाह में भारत पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान आदि देशों से भी श्रद्धालु इबादत करने आते हैं। 


Related Questions - 1


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस विश्वविद्यालय को एफीलिएटिंग विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?


A) लिंग्या विश्वविद्यालय
B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
C) दीनबन्दु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने के लिए हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी योजना शुरु की गई है?


A) सौभाग्य योजना
B) ग्रामीण विद्युत योजना
C) स्वंय सिद्धा योजना
D) नेहरु योजना

View Answer

Related Questions - 5


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer