Question :

पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

Answer : D

Description :


पानीपत में स्थित बू अलीशाह कलंदर की दरगाह शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना है। ऐसी धारणा है कि ख्वाजा का उर्स तभी पूरा होता है, जब कलंदर की दरगाह पर श्रद्धालु माथा टेकते हैं। उर्स के अवसर पर इनकी दरगाह में भारत पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान आदि देशों से भी श्रद्धालु इबादत करने आते हैं। 


Related Questions - 1


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?


A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले

View Answer

Related Questions - 3


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए किन राज्यों में क्षेत्रीय परियोजना का शुभारंभ किया गया?


A) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B) हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़
C) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तमिलनाडु, हरियाणा
D) पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल

View Answer