Question :

व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है, परन्तु यहाँ पर उद्योगों का भारी विकास हुआ है। जिसके तहत किसानों तथा छोटे उद्योगों को स्थापित करने वाले व्यक्तियों को अनेक माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनमें गोष्ठियाँ तथा कार्यशालाएँ शामिल हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer