व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?
A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है, परन्तु यहाँ पर उद्योगों का भारी विकास हुआ है। जिसके तहत किसानों तथा छोटे उद्योगों को स्थापित करने वाले व्यक्तियों को अनेक माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनमें गोष्ठियाँ तथा कार्यशालाएँ शामिल हैं।
Related Questions - 1
ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?
A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन
Related Questions - 2
राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र किस शहर में स्थापित किया गया है?
A) भिवानी
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला
Related Questions - 4
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)
Related Questions - 5
राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?
A) 20%
B) 25%
C) 36%
D) 45%