Question :

व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है, परन्तु यहाँ पर उद्योगों का भारी विकास हुआ है। जिसके तहत किसानों तथा छोटे उद्योगों को स्थापित करने वाले व्यक्तियों को अनेक माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिनमें गोष्ठियाँ तथा कार्यशालाएँ शामिल हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 4


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer

Related Questions - 5


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer