Question :

राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशासन केन्द्र किस शहर में स्थापित किया गया है?


A) भिवानी
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) गुड़गाँव

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन केन्द्र स्थापित है। ई-प्रशासन में पारदर्शिता सरलता तथा पहुँच को बढ़ाने के लिए लागू किया गया। ई-प्रशासन के क्षेत्र में चण्डीगढ़ को श्रेष्ठ ई-प्रशासक राज्य का सम्मान दिया गया है।


Related Questions - 1


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 3


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 4


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer