Question :

‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

Answer : D

Description :


‘अमेरसेन चरित्र’ खण्ड काव्य की रचना माणिक्य राज ने की। खण्ड काव्य जीवन की किसी विशेष घटना पर लिखा गया काव्य है, जिसमें कवि किसी विशेष घटना से प्रभावित होकर जीवन चरित लिखता है। 


Related Questions - 1


जीन्द जिले की कुल ग्राम पंचायतें कितनी हैं?


A) 300
B) 400
C) 500
D) 200

View Answer

Related Questions - 2


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 3


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer