Question :

श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

Answer : D

Description :


चौधरी छोटूराम ने पंजाब के प्रसिद्ध मुस्लिम नेता मियां फजली हुसैन से मिलकर यूनियनिस्ट नेशनल पार्टी यानी जमींदारी लीग की स्थापना सन् 1923 में की। जमींदारी लीग का उद्देश्य था देहात के किसानों और पिछडे हुए गरीब लोगों का उद्धार करना।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के किनारे कौन-सा सरोवर है?


A) गौड़ीय मठ
B) सन्निहित तीर्थ
C) ज्योतिसर सरोवर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस जिले की जनसंख्या दस लाख से कम है?


A) कैथल
B) मेवात
C) सिरसा
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer