Question :

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

Answer : B

Description :


झज्जर (हरियाणा) की रहने वाली मनु भाकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश और विश्व में हरियाणा का नाम रौशन किया है। सोलह वर्षीया मनु भाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी सबसे युवा भारतीय बन चुकी हैं।


Related Questions - 1


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 5


‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer