Question :

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

Answer : B

Description :


झज्जर (हरियाणा) की रहने वाली मनु भाकर ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश और विश्व में हरियाणा का नाम रौशन किया है। सोलह वर्षीया मनु भाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी सबसे युवा भारतीय बन चुकी हैं।


Related Questions - 1


सलारजंग गेट स्थित है।


A) पानीपत में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) अम्बाला में

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में पवन चक्की द्वरा सिंचित प्रमुख क्षेत्र है।


A) रोहतक, गुड़गाँव, करनाल
B) हिसार, रेवाड़ी, रोहाना
C) अम्बाला, महेन्द्रगढ़.यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer