Question :
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Answer : C
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य के ‘यमुनानगर’ जिले के उपमंडल ‘जगाधरी’ में पीतल के बर्तन का औद्योगिक उत्पादन किया जाता है। यहाँ पर इसके अलावा ताँबा, एल्युमीनियम एवं स्टील आदि धातुओं के बर्तन का भी बड़े स्तर पर निर्माण होता है।
(नोट- प्रश्न में दिया गया स्थल जहाँ पीतल के बर्तनों का निर्माण होता है एक उपमंडल है न कि जिला।)
Related Questions - 1
वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?
A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर
Related Questions - 2
कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक
Related Questions - 3
हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?
A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. काला अम्ब | (i) पानीपत |
| B. पीर जमाल की मजार | (ii) रेवाड़ी |
| C. किशोरी महल | (iii) गोहाना |
| D. बाग वाला तालाब | (iv) होडल |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 5
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा