Question :

हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?


A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के ‘यमुनानगर’ जिले के उपमंडल ‘जगाधरी’ में पीतल के बर्तन का औद्योगिक उत्पादन किया जाता है। यहाँ पर इसके अलावा ताँबा, एल्युमीनियम एवं स्टील आदि धातुओं के बर्तन का भी बड़े स्तर पर निर्माण होता है।

 

(नोट- प्रश्न में दिया गया स्थल जहाँ पीतल के बर्तनों का निर्माण होता है एक उपमंडल है न कि जिला।)


Related Questions - 1


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

View Answer