Question :

हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?


A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के ‘यमुनानगर’ जिले के उपमंडल ‘जगाधरी’ में पीतल के बर्तन का औद्योगिक उत्पादन किया जाता है। यहाँ पर इसके अलावा ताँबा, एल्युमीनियम एवं स्टील आदि धातुओं के बर्तन का भी बड़े स्तर पर निर्माण होता है।

 

(नोट- प्रश्न में दिया गया स्थल जहाँ पीतल के बर्तनों का निर्माण होता है एक उपमंडल है न कि जिला।)


Related Questions - 1


हरियाणा में कुल कितने उप-तहसील हैं?


A) 45
B) 44
C) 48
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?


A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 5


‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer