Question :
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Answer : C
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य के ‘यमुनानगर’ जिले के उपमंडल ‘जगाधरी’ में पीतल के बर्तन का औद्योगिक उत्पादन किया जाता है। यहाँ पर इसके अलावा ताँबा, एल्युमीनियम एवं स्टील आदि धातुओं के बर्तन का भी बड़े स्तर पर निर्माण होता है।
(नोट- प्रश्न में दिया गया स्थल जहाँ पीतल के बर्तनों का निर्माण होता है एक उपमंडल है न कि जिला।)
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. हरियाणी केसरी | (i) वर्ष 1985 |
B. दैनिक हरिभूमि | (ii) वर्ष 1989 |
C. जाट समाचार | (iii) वर्ष 1996 |
D. जैन प्रकाश | (iv) वर्ष 1958 |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)
Related Questions - 2
मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?
A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।
A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल
Related Questions - 4
हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन-सा पत्र हिन्दी में प्रकाशित किया था?
A) संवाहक
B) सन्देश
C) निवारण
D) ये सभी
Related Questions - 5
फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?
A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं