Question :

बीरबल का रंगमहल कहाँ स्थित है?


A) हिसार
B) जींद
C) रोहतक
D) यमुनानगर

Answer : D

Description :


बीरबल का रंगमहल यमुनानगर से 12 किमी. दूर बूढ़िया नामक एक प्राचीन कस्बे के समीप स्थित है। यह रंगमहल अब खण्डहर बन चुका है। रंगमहल विशाल पत्थरों से सुनिर्मित महल था।


Related Questions - 1


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer