Question :
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला
Answer : B
‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला
Answer : B
Description :
हरियाणवी भाषा के रचनाकारों में पं. लखीमचंद, पूं. मांगे राम, मेहर सिंह, कवि नरसिंह आदि हैं। इन्होंने हिन्दी साहित्य में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। हरियाणवी भाषा कृति ‘राम-माला’ तथा ‘दाहिने हाथ का शंख’ पुस्तक के लेखक सैय्यद गुलाम हुसैन शाह हैं।
Related Questions - 1
कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Related Questions - 2
हरियाणा के राज्यपाल चण्डीगढ़ में कहाँ रहते हैं?
A) हरियाणा राजभवन
B) हरियाणा लोकभवन
C) हरियाणा संसद भवन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?
A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।