Question :

‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

Answer : B

Description :


हरियाणवी भाषा के रचनाकारों में पं. लखीमचंद, पूं. मांगे राम, मेहर सिंह, कवि नरसिंह आदि हैं। इन्होंने हिन्दी साहित्य में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। हरियाणवी भाषा कृति ‘राम-माला’ तथा ‘दाहिने हाथ का शंख’ पुस्तक के लेखक सैय्यद गुलाम हुसैन शाह हैं।


Related Questions - 1


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?


A) शेख चेहली
B) बू अलीशाह कलंदर
C) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
D) पीर जमाल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?


A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर

View Answer

Related Questions - 5


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer