Question :

‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

Answer : B

Description :


हरियाणवी भाषा के रचनाकारों में पं. लखीमचंद, पूं. मांगे राम, मेहर सिंह, कवि नरसिंह आदि हैं। इन्होंने हिन्दी साहित्य में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। हरियाणवी भाषा कृति ‘राम-माला’ तथा ‘दाहिने हाथ का शंख’ पुस्तक के लेखक सैय्यद गुलाम हुसैन शाह हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ की जलवायु कैसी है?


A) उष्ण कटिबंधीय
B) उपोष्ण कटिबंधीय
C) शीत कटिबंधीय
D) शीतोष्ण कटिबंधीय

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 5


बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

View Answer