1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?
A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
1916 में चौधरी छोटूराम ने ‘जाट गजट’ नाम का क्रांतिकारी अखबार शुरु किया जो हरियाणा का सबसे पुराना अखबार है जो आज भी छपता है और जिसके माध्यम से छोटूराम जी ने ग्रामीण जनजीवन का उत्थान और साहूकारों द्वारा गरीब किसानों के शोषण पर एक सारगर्भित दर्शन दिया था। चौधरी छोटूराम ने किसानों को सही जीवन जीने का मूल मंत्र दिया।
Related Questions - 1
कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली
Related Questions - 2
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Related Questions - 3
कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?
A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में
Related Questions - 4
रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?
A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?
A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900