Question :

‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

Answer : C

Description :


हादि-ए-हरियाणा के नाम से शाह मोहम्मद रमजान प्रसिद्ध थे। ये हरियाणा के सामाजिक सुधारक थे। इन्होंने उन राजपूतों को जो किसी समय धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए, उन्हें उद्बोधित किया तथा जो लोग गो-माँस तथा माँसाहारी भोजन करते थे, उनमें सुधार करने हेतु कई कार्य शाह मोहम्मद द्वारा किए गए।


Related Questions - 1


हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 3


तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?


A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला

View Answer

Related Questions - 4


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer