Question :

‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

Answer : C

Description :


हादि-ए-हरियाणा के नाम से शाह मोहम्मद रमजान प्रसिद्ध थे। ये हरियाणा के सामाजिक सुधारक थे। इन्होंने उन राजपूतों को जो किसी समय धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए, उन्हें उद्बोधित किया तथा जो लोग गो-माँस तथा माँसाहारी भोजन करते थे, उनमें सुधार करने हेतु कई कार्य शाह मोहम्मद द्वारा किए गए।


Related Questions - 1


शहीद उधर्मा राम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) हिसार
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

 

(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 4


कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?


A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम

View Answer

Related Questions - 5


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer