Question :

आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

Answer : B

Description :


आम जनता को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2009-10 में समाप्त कर दिया गया था। हाल ही में राज्य में मिट्टी के तेल के खुदरा मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ी हुई है। मिट्टी का तेल एक प्रकार का खनिज तेल है।


Related Questions - 1


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


राजपूती ढंग की पगड़ी कहलाती है?


A) पाग
B) फाका
C) साफा
D) अंगा

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हरियाणी केसरी  (i) वर्ष 1985
 B. दैनिक हरिभूमि  (ii) वर्ष 1989
 C. जाट समाचार  (iii) वर्ष 1996
 D. जैन प्रकाश  (iv) वर्ष 1958

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?


A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग

View Answer