Question :

आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

Answer : B

Description :


आम जनता को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2009-10 में समाप्त कर दिया गया था। हाल ही में राज्य में मिट्टी के तेल के खुदरा मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 35 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ी हुई है। मिट्टी का तेल एक प्रकार का खनिज तेल है।


Related Questions - 1


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?


A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 4


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार

View Answer

Related Questions - 5


1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?


A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास

View Answer