Question :
A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी
Answer : C
जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?
A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी
Answer : C
Description :
नारायणगढ़ कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था। मुगल साम्राज्य के पतन के पश्चात् सिरमौर के राजा ने कुलसन में एक किला बनवाया और इसका नाम नारायणगढ़ रखा। इस कारण इस कस्बें का नाम नारायणगढ़ प्रचलित हो गया।
Related Questions - 1
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद | (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ |
| B. अग्रोहा | (ii) सूर्यदेव की मूर्ति |
| C. फिजिलपुर | (iii) विष्णु की मूर्ति |
| D. पलवल, फरीदाबाद | (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।
A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश