Question :

जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

Answer : C

Description :


नारायणगढ़ कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था। मुगल साम्राज्य के पतन के पश्चात् सिरमौर के राजा ने कुलसन में एक किला बनवाया और इसका नाम नारायणगढ़ रखा। इस कारण इस कस्बें का नाम नारायणगढ़ प्रचलित हो गया।


Related Questions - 1


अतिथि आगमन की सूचना देता है।


A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा

View Answer

Related Questions - 2


कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?


A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 4


कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?


A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer