Question :

जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

Answer : C

Description :


नारायणगढ़ कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था। मुगल साम्राज्य के पतन के पश्चात् सिरमौर के राजा ने कुलसन में एक किला बनवाया और इसका नाम नारायणगढ़ रखा। इस कारण इस कस्बें का नाम नारायणगढ़ प्रचलित हो गया।


Related Questions - 1


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस समाजार-पत्र के साथ बाबू बालमुकुन्द गुप्त का सम्बन्ध रहा?


A) अखबार चुनार
B) कोहिनूर
C) जाट गजट
D) भारत मित्र

View Answer

Related Questions - 3


शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?


A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer