Question :

जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

Answer : C

Description :


नारायणगढ़ कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था। मुगल साम्राज्य के पतन के पश्चात् सिरमौर के राजा ने कुलसन में एक किला बनवाया और इसका नाम नारायणगढ़ रखा। इस कारण इस कस्बें का नाम नारायणगढ़ प्रचलित हो गया।


Related Questions - 1


लोक सभा में चण्डीगढ़ के लिए कितना सीट आवंटित किया गया है?


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer

Related Questions - 2


गऊ कर्ण तालाब स्थित है?


A) नारनौल में
B) जींद में
C) सोनीपत में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


हिसार के गूजरीमहल में एक स्तम्भ पर कितने अभिलेख हैं?


A) सात
B) पाँच
C) आठ
D) दो

View Answer

Related Questions - 4


सायना नेहवाल का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) हिसार
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer