Question :

रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी

Answer : A

Description :


रजिया बेगम जोकि सल्तनतकालीन प्रथम महिला शासिका थी। इनकी कब्र हरियाणा के कैथल जिले में स्थित है। वह बेगम इल्तुतमिश की पुत्री थी, जिन्हें 1226 में उत्तराधिकारी घोषित किया गया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 2


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


रानिया नामक कस्बा किसने बसाया था?


A) रायबीरु
B) राजा
C) रानियों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer