Question :
A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र
Answer : D
लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र
Answer : D
Description :
मृदा में लवण (नमक) की मात्रा को मृदा लवणता कहते हैं। मृदा में नमक की मात्रा बढ़ने की क्रिया लवणीकरण कहलाती है। नमक, प्राकृतिक रुप से मिट्टी तथा जल में पाया जाता है। मृदा का लवणीकरण प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा हो सकता है। जैसे, खनिज अपक्षय या समुद्र के क्रमशः दूर जाने से लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कुरुक्षेत्र शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Related Questions - 2
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 3
रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?
A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं