लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र
Answer : D
Description :
मृदा में लवण (नमक) की मात्रा को मृदा लवणता कहते हैं। मृदा में नमक की मात्रा बढ़ने की क्रिया लवणीकरण कहलाती है। नमक, प्राकृतिक रुप से मिट्टी तथा जल में पाया जाता है। मृदा का लवणीकरण प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा हो सकता है। जैसे, खनिज अपक्षय या समुद्र के क्रमशः दूर जाने से लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कुरुक्षेत्र शामिल नहीं है।
Related Questions - 1
निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?
A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी
Related Questions - 2
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो
Related Questions - 3
राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?
A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में
Related Questions - 4
निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?
A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला
Related Questions - 5
गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं