शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
शिवालिक की पहाड़ियों का विस्तार हरियाणा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर तथा पंचकूला जिलों में विस्तृत पाया जाता है। यहाँ के खनन तथा आंतरिक संरचना एवं संघटन के विश्लेषणोपरांत यह तथ्य प्राप्त हुआ है कि यहाँ के चट्टानों में चूने के पत्थर की विद्यमानता प्रमुख रुप से पायी जाती है। इसकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है।
Related Questions - 1
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद | (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ |
B. अग्रोहा | (ii) सूर्यदेव की मूर्ति |
C. फिजिलपुर | (iii) विष्णु की मूर्ति |
D. पलवल, फरीदाबाद | (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Related Questions - 4
राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?
A) 2%
B) 3%
C) 7%
D) 12%
Related Questions - 5
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800