शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
शिवालिक की पहाड़ियों का विस्तार हरियाणा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर तथा पंचकूला जिलों में विस्तृत पाया जाता है। यहाँ के खनन तथा आंतरिक संरचना एवं संघटन के विश्लेषणोपरांत यह तथ्य प्राप्त हुआ है कि यहाँ के चट्टानों में चूने के पत्थर की विद्यमानता प्रमुख रुप से पायी जाती है। इसकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है।
Related Questions - 1
गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?
A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.
Related Questions - 2
देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।
A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?
A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये
Related Questions - 4
शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’