शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
शिवालिक की पहाड़ियों का विस्तार हरियाणा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह हरियाणा के अम्बाला, यमुनानगर तथा पंचकूला जिलों में विस्तृत पाया जाता है। यहाँ के खनन तथा आंतरिक संरचना एवं संघटन के विश्लेषणोपरांत यह तथ्य प्राप्त हुआ है कि यहाँ के चट्टानों में चूने के पत्थर की विद्यमानता प्रमुख रुप से पायी जाती है। इसकी सामान्य ऊँचाई 900 से 2300 मीटर के मध्य पायी जाती है।
Related Questions - 1
राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?
A) 864
B) 870
C) 850
D) 854
Related Questions - 2
प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल
Related Questions - 3
कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?
A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं
Related Questions - 4
प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र
Related Questions - 5
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में