Question :

निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

Answer : A

Description :


साहिबी नदी मेवात की पहाड़ियों से निकलती है। यह निमराणा, रेवाड़ी खलीलपुर, पटौदी, झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक में बहती है। बाद में यह यमुना नदी में मिल जाती है। दक्षिण हरियाणा की यह मुख्य नदी है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?


A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी

View Answer

Related Questions - 2


पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 4


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 5


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer