Question :

निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

Answer : A

Description :


साहिबी नदी मेवात की पहाड़ियों से निकलती है। यह निमराणा, रेवाड़ी खलीलपुर, पटौदी, झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक में बहती है। बाद में यह यमुना नदी में मिल जाती है। दक्षिण हरियाणा की यह मुख्य नदी है।


Related Questions - 1


0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?


A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


पुष्पदन्त के प्रसिद्ध ग्रंथों की संख्या कितनी है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वेटलिफ्टिंग (पुरुषों के 69 किलो वर्ग) में दीपक लाठर ने 21वे राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) भिवानी
B) गुड़गाँव
C) जींद
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer