Question :

गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

Answer : D

Description :


यह युद्ध दिसम्बर सन् 1669 ई. में तिलपत के मैदान में मुगल सेना और गोकुला जाट की किसान सेना के मध्य हुआ था। इसमें मुगल सेना का नेतृत्व हसन अली खाँ जो मथुरा का फौजदार था ने किया। दूसरी तरफ किसान सेना का नेतृत्व गोकुल और उदयसिंह सिंधी कर रहे थे। इसमें औरंगजेब की सेना विजयी रही।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है?


A) शहरी रोजगार विभाग
B) शिक्षा विभाग
C) हरियाणा पर्यटन निगम
D) मानव संसाधन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 5


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer