Question :

गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

Answer : D

Description :


यह युद्ध दिसम्बर सन् 1669 ई. में तिलपत के मैदान में मुगल सेना और गोकुला जाट की किसान सेना के मध्य हुआ था। इसमें मुगल सेना का नेतृत्व हसन अली खाँ जो मथुरा का फौजदार था ने किया। दूसरी तरफ किसान सेना का नेतृत्व गोकुल और उदयसिंह सिंधी कर रहे थे। इसमें औरंगजेब की सेना विजयी रही।


Related Questions - 1


निम्न में से किस जिले का मुख्यालय ‘नूँह’ है?


A) यमुनानगर
B) पलवल
C) पंचकूला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?


A) 70
B) 85
C) 90
D) 95

View Answer

Related Questions - 3


खरोष्टी लिपि का लेख कौन-से संग्रहालय में स्थित है?


A) रेवाड़ी संग्रहालय
B) रोहतक संग्रहालय
C) लाहौर संग्रहालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?


A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मैडिसिटी  (i) यमुनानगर
 B. पेपर सिटी  (ii) गुड़गाँव
 C. शुगर सिटी  (iii) पलवल
 D. अप्रैटस सिटी  (iv) अम्बाला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer