Question :

गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

Answer : D

Description :


यह युद्ध दिसम्बर सन् 1669 ई. में तिलपत के मैदान में मुगल सेना और गोकुला जाट की किसान सेना के मध्य हुआ था। इसमें मुगल सेना का नेतृत्व हसन अली खाँ जो मथुरा का फौजदार था ने किया। दूसरी तरफ किसान सेना का नेतृत्व गोकुल और उदयसिंह सिंधी कर रहे थे। इसमें औरंगजेब की सेना विजयी रही।


Related Questions - 1


तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?


A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


पंचमुखी हनुमान मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) गुड़गाँव
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?


A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer