Question :

मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : B

Description :


इन्दौरी नदी मेवात जिले के ‘नूँह’ के निकट इन्दौर नामक गाँव के पास ‘मेवात की पहाड़ियों’ से निकलती है। यह नदी गुड़गाँव जिले के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास साहिबी नदी में मिलती है। इस नदी का कुल अपवाह क्षेत्र लगभग 198 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध दुर्गाभवन मंदिर किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) जींद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


तोशाम के एक बड़े पहाड़ पर भारत की एक कम्पनी बहुमूल्य खनिज की खोज का काम कर रही है उस कम्पनी का नाम बताइए-


A) हरियाणा मिनरल लिमिटेड
B) एसोशियेटिड मिनरल
C) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 4


मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?


A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer