Question :

मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : B

Description :


इन्दौरी नदी मेवात जिले के ‘नूँह’ के निकट इन्दौर नामक गाँव के पास ‘मेवात की पहाड़ियों’ से निकलती है। यह नदी गुड़गाँव जिले के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास साहिबी नदी में मिलती है। इस नदी का कुल अपवाह क्षेत्र लगभग 198 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रोहतक  आकाशवाणी केन्द्र  (i) वर्ष 2002
 B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र  (ii) वर्ष 1999
 C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र  (iii) वर्ष 1991
 D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार  (iv) वर्ष 1976

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 4


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 5


सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था?


A) अनंगापाल प्रथम
B) अनंगपाल द्वितीय
C) महिपाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer