Question :

मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : B

Description :


इन्दौरी नदी मेवात जिले के ‘नूँह’ के निकट इन्दौर नामक गाँव के पास ‘मेवात की पहाड़ियों’ से निकलती है। यह नदी गुड़गाँव जिले के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास साहिबी नदी में मिलती है। इस नदी का कुल अपवाह क्षेत्र लगभग 198 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?


A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 5


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer