Question :
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Answer : B
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Answer : B
Description :
इन्दौरी नदी मेवात जिले के ‘नूँह’ के निकट इन्दौर नामक गाँव के पास ‘मेवात की पहाड़ियों’ से निकलती है। यह नदी गुड़गाँव जिले के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास साहिबी नदी में मिलती है। इस नदी का कुल अपवाह क्षेत्र लगभग 198 वर्ग किमी. है।
Related Questions - 1
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 2
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Related Questions - 3
Related Questions - 4
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. हर्ष एवं पुष्यभूति वंश का परिचय देने वाला ताम्रपत्र | (i) पेहोवा |
| B. नौवीं शताब्दी का भोजदेव का अभिलेख | (ii) सोनीपत |
| C. पशुपति सम्प्रदाय से सम्बन्धित अभिलेख | (iii) जगाधरी (धुन) |
| D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रामण देने वाला अभिलेख | (iv) सिरसा |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)