Question :

मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : B

Description :


इन्दौरी नदी मेवात जिले के ‘नूँह’ के निकट इन्दौर नामक गाँव के पास ‘मेवात की पहाड़ियों’ से निकलती है। यह नदी गुड़गाँव जिले के पटौदी रेलवे स्टेशन के पास साहिबी नदी में मिलती है। इस नदी का कुल अपवाह क्षेत्र लगभग 198 वर्ग किमी. है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 3


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer