Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

Answer : D

Description :


सतलज नदी को हरियाणा की प्रमुख नदी के रुप में नहीं जाना जाता है, क्योंकि इसका उद्गम तथा अपवाह क्षेत्र क्रमशः तिब्बत की मानसरोवर झील के समीप एंव पंजाब में पाया जाता है। इसी नदी के व्यास के साथ संगम के समीप हरिके बैराज नामक जलाशय निर्मित है जो हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में नहर सिंचाई की सुविधा प्रदान करता है।


Related Questions - 1


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. श्री जमिनी हरियाणवी  (i) रोहतक
 B. श्रीमती कमला कपूर  (ii) सोनीपत
 C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़  (iii) दिल्ली
 D. श्री धर्मपाल  (iv) फरीदाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer

Related Questions - 4


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer