Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

Answer : D

Description :


सतलज नदी को हरियाणा की प्रमुख नदी के रुप में नहीं जाना जाता है, क्योंकि इसका उद्गम तथा अपवाह क्षेत्र क्रमशः तिब्बत की मानसरोवर झील के समीप एंव पंजाब में पाया जाता है। इसी नदी के व्यास के साथ संगम के समीप हरिके बैराज नामक जलाशय निर्मित है जो हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में नहर सिंचाई की सुविधा प्रदान करता है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 750 से 880 फीट
C) 800 से 1000 फीट
D) 9000 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 3


1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है-


A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
C) यमुनानगर में
D) पलवल में

View Answer

Related Questions - 5


विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

View Answer