Question :

निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

Answer : D

Description :


सतलज नदी को हरियाणा की प्रमुख नदी के रुप में नहीं जाना जाता है, क्योंकि इसका उद्गम तथा अपवाह क्षेत्र क्रमशः तिब्बत की मानसरोवर झील के समीप एंव पंजाब में पाया जाता है। इसी नदी के व्यास के साथ संगम के समीप हरिके बैराज नामक जलाशय निर्मित है जो हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भाग में नहर सिंचाई की सुविधा प्रदान करता है।


Related Questions - 1


जिला भिवानी में किस स्थान पर ‘ग्रेनाइट’ नामक पत्थर मिलता है?


A) गाँव निगाणाकला
B) देल्हेड़ी
C) रिवासा
D) इन सभी में

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

View Answer

Related Questions - 4


प्रजनन केन्द्र द्वारा कितने नए पशु औषधालय खोले गए?


A) 16
B) 15
C) 14
D) 17

View Answer

Related Questions - 5


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer