Question :

राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह – अयस्क प्राप्त होता है। इसके अलावा यहाँ मैंगनीज, संगमरमर, क्वार्ट्ज, चूना पत्थर, चीनी-मिट्टी, ताँबा, कैल्साइट, कायनाइट एवं वर्मिक्यूलाइट आदि मिलते हैं।


Related Questions - 1


पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?


A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में

View Answer