Question :
A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद
Answer : C
राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह – अयस्क प्राप्त होता है। इसके अलावा यहाँ मैंगनीज, संगमरमर, क्वार्ट्ज, चूना पत्थर, चीनी-मिट्टी, ताँबा, कैल्साइट, कायनाइट एवं वर्मिक्यूलाइट आदि मिलते हैं।
Related Questions - 1
शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Related Questions - 3
राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?
A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी
Related Questions - 4
लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।
A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. नेशनल फर्टिलाइजर | (i) बलावली |
B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल | (ii) जीन्द |
C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड | (iii) रानिया |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)