राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह – अयस्क प्राप्त होता है। इसके अलावा यहाँ मैंगनीज, संगमरमर, क्वार्ट्ज, चूना पत्थर, चीनी-मिट्टी, ताँबा, कैल्साइट, कायनाइट एवं वर्मिक्यूलाइट आदि मिलते हैं।
Related Questions - 1
गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर
Related Questions - 2
‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Related Questions - 3
हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Related Questions - 4
वर्तमान समय में हरियाणा परिवहन के पास लगभग कितनी बसें हैं?
A) 3800 बसें
B) 5000 बसें
C) 4250 बसें
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)