‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Answer : C
Description :
हरियाणा में ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ के तहत गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति की आयु न्यूनतम 60 वर्ष तय की गई है। इसके तहत जरुरतमंद वृद्ध को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। परंतु वर्तमान में इसकी राशि बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया गया है।
Related Questions - 1
महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?
A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Related Questions - 3
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी
Related Questions - 4
निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 5
नगर निगम के गठन के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?
A) 2 लाख से अधिक
B) 3 लाख से अधिक
C) 4 लाख से अधिक
D) 5 लाख से अधिक