Question :
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Answer : C
‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Answer : C
Description :
हरियाणा में ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ के तहत गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति की आयु न्यूनतम 60 वर्ष तय की गई है। इसके तहत जरुरतमंद वृद्ध को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। परंतु वर्तमान में इसकी राशि बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया गया है।
Related Questions - 1
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 2
किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?
A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009
Related Questions - 3
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में
Related Questions - 4
देश का कौन-सा राज्य है, दुधारु पशुओं के लिए पी.जी. सिस्टम शुरु किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) बिहार
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)