‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?
A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र
Answer : C
Description :
हरियाणा में ‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ के तहत गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति की आयु न्यूनतम 60 वर्ष तय की गई है। इसके तहत जरुरतमंद वृद्ध को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। परंतु वर्तमान में इसकी राशि बढ़ाकर 1800 रुपये कर दिया गया है।
Related Questions - 1
वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?
A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़
Related Questions - 2
राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?
A) 2%
B) 3%
C) 7%
D) 12%
Related Questions - 3
कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु
Related Questions - 4
कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं