Question :

भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

Answer : C

Description :


कुरुक्षेत्र जिले में कुरुक्षेत्र तीर्थ(बह्मसरोवर) के उत्तरी तट पर स्थित गौड़ीय मठ भक्तिकाल से संबंधित है जब चैतन्य महाप्रभु सम्प्रदाय का श्रीगणेश हुआ था। यहाँ राधा कृष्ण की आकर्षक एवं सुन्दर मूर्तियाँ भी बनी हुई है।  


Related Questions - 1


कृषि विभाग द्वारा हरियाणा में उपमण्डल स्तर पर भूमि एवं जल परीक्षण की गई हैं?


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer