Question :

भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

Answer : C

Description :


कुरुक्षेत्र जिले में कुरुक्षेत्र तीर्थ(बह्मसरोवर) के उत्तरी तट पर स्थित गौड़ीय मठ भक्तिकाल से संबंधित है जब चैतन्य महाप्रभु सम्प्रदाय का श्रीगणेश हुआ था। यहाँ राधा कृष्ण की आकर्षक एवं सुन्दर मूर्तियाँ भी बनी हुई है।  


Related Questions - 1


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 4


किस विश्वविद्यालय को एफीलिएटिंग विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है?


A) लिंग्या विश्वविद्यालय
B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
C) दीनबन्दु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जिलों का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?


A) उपायुक्त या डिप्टी कमिश्नर
B) एस.डी.एम.
C) प्रशासनिक अधिकारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer