Question :

हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में पंजाब के मैदान के दक्षिमी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। इस प्रकार यह उपर्युक्त अक्षांशीय तथा देशांतरीय सीमा में विषमबाहु चतुर्भुज सदृश आकृति में प्रतीत होता है।


Related Questions - 1


मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कौन-सा पदक जीता?


A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 5


प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?


A) अम्बाला
B) रेवाड़ी
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer