हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।
A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
Answer : A
Description :
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में पंजाब के मैदान के दक्षिमी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। इस प्रकार यह उपर्युक्त अक्षांशीय तथा देशांतरीय सीमा में विषमबाहु चतुर्भुज सदृश आकृति में प्रतीत होता है।
Related Questions - 1
हरियाणा के उस सूफी संत का नाम बताइए जिनकी चौपाइयाँ बेहद प्रसिद्ध हैं?
A) शाह गुलाम जिलानी रोहतकी
B) न्यामत सिंह
C) शेख मुहम्मद तुर्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कुण्डली औद्योगिक सम्पदा में लघु औद्योगिक इकाईयों के एक ग्रुप के लिए कितनी लागत से एक साक्षे मल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई?
A) ’ 79 लाख
B) ’ 98 लाख
C) ’ 105 लाख
D) ’ 122 लाख
Related Questions - 4
भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?
A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा
Related Questions - 5
‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?
A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़