Question :

हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में पंजाब के मैदान के दक्षिमी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। इस प्रकार यह उपर्युक्त अक्षांशीय तथा देशांतरीय सीमा में विषमबाहु चतुर्भुज सदृश आकृति में प्रतीत होता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।


A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?


A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?


A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992

View Answer