Question :

हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में पंजाब के मैदान के दक्षिमी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। इस प्रकार यह उपर्युक्त अक्षांशीय तथा देशांतरीय सीमा में विषमबाहु चतुर्भुज सदृश आकृति में प्रतीत होता है।


Related Questions - 1


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

View Answer

Related Questions - 4


‘वीर चक्र’ प्राप्त सैनिकों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 5 लाख
B) 10 लाख
C) 12 लाख
D) 15 लाख

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer