Question :

हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

Answer : A

Description :


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में पंजाब के मैदान के दक्षिमी भाग में 27ᵒ39’ उत्तरी अक्षांश से 30ᵒ55’5’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है जबकि देशांतरीय विस्तार 74ᵒ28’ पूर्वी देशांतर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है। इस प्रकार यह उपर्युक्त अक्षांशीय तथा देशांतरीय सीमा में विषमबाहु चतुर्भुज सदृश आकृति में प्रतीत होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


विजेन्द्र सिंह हरियाणा के किस जिले के निवासी हैं?


A) रेवाड़ी
B) भिवानी
C) गुड़गाँव
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer