Question :

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

Answer : B

Description :


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 5 ग्रन्थ प्राप्त हुए हैं। इस सम्प्रदाय का उदय पाखण्ड तथा अन्य कर्मकाण्ड को हटाकर योग क्रिया को सिद्ध करना था। इस सम्प्रदाय के मुख्य प्रवर्तक नव नाथ थे, उसके उपरान्त, गोरक्षनाथ, ज्वालेन्द्रनाथ, करिणनाथ आदि हुए।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में ‘जीरो एनर्जी हाउस’ की नई मुहिम कहाँ से शुरु की गई?


A) सिरसा
B) सोनीपत
C) रोहतक
D) करनाल

View Answer