कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?
A) 2
B) 5
C) 4
D) 10
Answer : B
Description :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 5 ग्रन्थ प्राप्त हुए हैं। इस सम्प्रदाय का उदय पाखण्ड तथा अन्य कर्मकाण्ड को हटाकर योग क्रिया को सिद्ध करना था। इस सम्प्रदाय के मुख्य प्रवर्तक नव नाथ थे, उसके उपरान्त, गोरक्षनाथ, ज्वालेन्द्रनाथ, करिणनाथ आदि हुए।
Related Questions - 1
मिहिर भोज के समय हरियाणा का कौन-सा नगर घोड़ों के व्यापार का केन्द्र था?
A) कैथल
B) पेहोवा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल
Related Questions - 3
तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?
A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 5
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था?
A) 1956
B) 1863
C) 1983
D) इनमें से कोई नहीं