Question :

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?


A) 2
B) 5
C) 4
D) 10

Answer : B

Description :


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 5 ग्रन्थ प्राप्त हुए हैं। इस सम्प्रदाय का उदय पाखण्ड तथा अन्य कर्मकाण्ड को हटाकर योग क्रिया को सिद्ध करना था। इस सम्प्रदाय के मुख्य प्रवर्तक नव नाथ थे, उसके उपरान्त, गोरक्षनाथ, ज्वालेन्द्रनाथ, करिणनाथ आदि हुए।


Related Questions - 1


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स

View Answer

Related Questions - 2


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में खेती के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधाएँ उपलब्ध है?


A) 65 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer