कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?
A) 2
B) 5
C) 4
D) 10
Answer : B
Description :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नाथ सम्प्रदाय के लगभग 5 ग्रन्थ प्राप्त हुए हैं। इस सम्प्रदाय का उदय पाखण्ड तथा अन्य कर्मकाण्ड को हटाकर योग क्रिया को सिद्ध करना था। इस सम्प्रदाय के मुख्य प्रवर्तक नव नाथ थे, उसके उपरान्त, गोरक्षनाथ, ज्वालेन्द्रनाथ, करिणनाथ आदि हुए।
Related Questions - 1
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?
A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन
Related Questions - 3
हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?
A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया
Related Questions - 4
हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाबी भाषा को किस स्थान पर रखा गया है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 5
रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?
A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)