Question :

‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘हरियाणा उदय’ योजना सी. एन. जी. बस सेवा से संबंधित है। इस योजना के तहत 4250 सी एन जी बसों को आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत फरीदाबाद, गुड़गाँव तथा पंचकूला आदि शहरों में अन्दरुनी बसें चलाई जाएगी।


Related Questions - 1


घग्घर नदी हरियाणा के किस जिले में नहीं बहती है?


A) कैथल
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer

Related Questions - 3


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer

Related Questions - 5


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer