Question :

‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘हरियाणा उदय’ योजना सी. एन. जी. बस सेवा से संबंधित है। इस योजना के तहत 4250 सी एन जी बसों को आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत फरीदाबाद, गुड़गाँव तथा पंचकूला आदि शहरों में अन्दरुनी बसें चलाई जाएगी।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 2


राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किन-किन जिलों में अभ्रक पाया जाता है?


A) नारनौल, गुड़गाँव
B) हांसी, सिरसा, रोहतक
C) रोहतक, अम्बाला, भिवानी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer