Question :

‘हरियाणा उदय’ क्या है?


A) मेमू ट्रेन सेवा
B) सी एन जी बस सेवा
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘हरियाणा उदय’ योजना सी. एन. जी. बस सेवा से संबंधित है। इस योजना के तहत 4250 सी एन जी बसों को आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत फरीदाबाद, गुड़गाँव तथा पंचकूला आदि शहरों में अन्दरुनी बसें चलाई जाएगी।


Related Questions - 1


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer

Related Questions - 2


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer

Related Questions - 3


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 4


पंचवटी मंदिर कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer