Question :

कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

Answer : C

Description :


जींद की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने जींद रियासत में 1940 में प्रजामंडल आन्दोलन का नेतृत्व किया। प्रजामंडल आन्दोलन देशी रियासतों के अधीन वाले इलाकों में चला। जैसे-जैसे रियासतों की जनता में, (निकटवर्ती क्षेत्रों से जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आन्दोलन चल रहा था) जागरुकता बढ़ी वे अपने कल्याण के लिए संगठित होने लगे, जिससे प्रजामंडल बने।


Related Questions - 1


हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?


A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?


A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer