कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत
Answer : C
Description :
जींद की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने जींद रियासत में 1940 में प्रजामंडल आन्दोलन का नेतृत्व किया। प्रजामंडल आन्दोलन देशी रियासतों के अधीन वाले इलाकों में चला। जैसे-जैसे रियासतों की जनता में, (निकटवर्ती क्षेत्रों से जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आन्दोलन चल रहा था) जागरुकता बढ़ी वे अपने कल्याण के लिए संगठित होने लगे, जिससे प्रजामंडल बने।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?
A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त
Related Questions - 3
नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?
A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Related Questions - 5
हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क