कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत
Answer : C
Description :
जींद की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने जींद रियासत में 1940 में प्रजामंडल आन्दोलन का नेतृत्व किया। प्रजामंडल आन्दोलन देशी रियासतों के अधीन वाले इलाकों में चला। जैसे-जैसे रियासतों की जनता में, (निकटवर्ती क्षेत्रों से जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आन्दोलन चल रहा था) जागरुकता बढ़ी वे अपने कल्याण के लिए संगठित होने लगे, जिससे प्रजामंडल बने।
Related Questions - 1
‘रत्नावली’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) हरद्वारी लाल
B) माणिक्य राज
C) हर्षवर्द्धन
D) मस्तनाथ
Related Questions - 2
जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?
A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ
Related Questions - 3
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?
A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में
Related Questions - 4
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000
Related Questions - 5
बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में