Question :

कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

Answer : C

Description :


जींद की तहसीलदारी छोड़कर हीरासिंह चिनारिया ने जींद रियासत में 1940 में प्रजामंडल आन्दोलन का नेतृत्व किया। प्रजामंडल आन्दोलन देशी रियासतों के अधीन वाले इलाकों में चला। जैसे-जैसे रियासतों की जनता में, (निकटवर्ती क्षेत्रों से जहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आन्दोलन चल रहा था) जागरुकता बढ़ी वे अपने कल्याण के लिए संगठित होने लगे, जिससे प्रजामंडल बने।


Related Questions - 1


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer

Related Questions - 2


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer

Related Questions - 3


‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?


A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?


A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer