1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?
A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत
Answer : D
Description :
सन् 1526 में काबुल के तैमूरी शासक बाबर की सेना ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की एक ज्यादा बड़ी सेना को युद्ध में परास्त किया युद्ध। 21 अप्रैल को पानीपत (हरियाणा) में लड़ा गया था। पानीपत वह स्थान है जहाँ 12वीं शताब्दी के बाद से उत्तर भारत पर नियंत्रण को लेकर कई निर्णायक लड़ाईयाँ लड़ी गईं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है
Related Questions - 4
हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?
A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये