Question :

1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?


A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत

Answer : D

Description :


सन् 1526 में काबुल के तैमूरी शासक बाबर की सेना ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की एक ज्यादा बड़ी सेना को युद्ध में परास्त किया युद्ध। 21 अप्रैल को पानीपत (हरियाणा) में लड़ा गया था। पानीपत वह स्थान है जहाँ 12वीं शताब्दी के बाद से उत्तर भारत पर नियंत्रण को लेकर कई निर्णायक लड़ाईयाँ लड़ी गईं।


Related Questions - 1


चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?


A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%

View Answer

Related Questions - 4


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 5


21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?


A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़

View Answer