Question :

1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?


A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत

Answer : D

Description :


सन् 1526 में काबुल के तैमूरी शासक बाबर की सेना ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की एक ज्यादा बड़ी सेना को युद्ध में परास्त किया युद्ध। 21 अप्रैल को पानीपत (हरियाणा) में लड़ा गया था। पानीपत वह स्थान है जहाँ 12वीं शताब्दी के बाद से उत्तर भारत पर नियंत्रण को लेकर कई निर्णायक लड़ाईयाँ लड़ी गईं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में सिंचाई का सबसे महत्त्वपूर्ण साधन क्या है?


A) नहर
B) कुण्ड
C) झील
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?


A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer