Question :

राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख

Answer : A

Description :


‘श्रेष्ठ महिला रचनाकार का सम्मान’ हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके तहत पुरस्कार विजेता को 1 लाख रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2017 में यह सम्मान डॉ. गुप्ता को प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित साहित्य संगम कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया। 


Related Questions - 1


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?


A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?


A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में

View Answer