सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?
A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Answer : B
Description :
सरकार द्वारा हरियाणा के पानीपत जिले मे नेत्रहीन बच्चों को जो 18-45 वर्ष के बीच हैं। उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार के अन्य प्रशिक्षण विद्यालय एवं संस्थाएँ भी राज्य में अन्य जगहों पर चलाई जा रही है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 2
राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी
Related Questions - 3
21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?
A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 5
हरियाणा के प्रसिद्ध मध्यकालीन संगीतकार थे।
A) कल्लन खाँ
B) हाफिज खाँ
C) सूरदास
D) लखमीचन्द