Question :
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40
Answer : C
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40
Answer : C
Description :
2011 के नवीनतम आँकड़ों के धरातल पर हरियाणा प्रदेश में कुल 50 की संख्या में ‘उप तहसीलें’ हैं। 44212 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैले हुए हरियाणा में 6 मण्डल, 22 जिले एवं 72 उपमंडल तथा 93 तहसीलें हैं। उपर्युक्त प्रशासनिक रचनाओं से हरियाणा की कुल 25351462 जनसंख्या नियंत्रित की जाती है। हरियाणा में कुल 140 खण्ड और 154 कस्बे भी हैं। इसके अलावा 6841 गाँव भी हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Related Questions - 2
सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः
A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 5
हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?
A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम