Question :

हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?


A) 30
B) 31
C) 50
D) 40

Answer : C

Description :


2011 के नवीनतम आँकड़ों के धरातल पर हरियाणा प्रदेश में कुल 50 की संख्या में ‘उप तहसीलें’ हैं। 44212 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैले हुए हरियाणा में 6 मण्डल, 22 जिले एवं 72 उपमंडल तथा 93 तहसीलें हैं। उपर्युक्त प्रशासनिक रचनाओं से हरियाणा की कुल 25351462 जनसंख्या नियंत्रित की जाती है। हरियाणा में कुल 140 खण्ड और 154 कस्बे भी हैं। इसके अलावा 6841 गाँव भी हैं।


Related Questions - 1


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer