हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?
A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह
Answer : B
Description :
बनारसीदास गुप्ता का जन्म 5 नवम्बर, 1917 को भिवानी जिले के जींद रियासत के अन्तर्गत गाँव मानहेरु में हुआ था। इन्होंने भूदान आंदोलन में भी काम किया था। बनारसीदास गुप्ता पत्रकारिता प्रेमी थे। इन्होंने ‘अपना देश’ ’हरियाणा केसरी’ तथा ‘हरियाणा कांग्रेस पत्रिका’ आदि पत्र निकाले।
Related Questions - 1
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 2
वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?
A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के ग्रामीण खेलों में सम्मिलित नहीं है?
A) चूखल
B) झिरना
C) मुक्केबाजी
D) खुलिया
Related Questions - 4
राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?
A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल
Related Questions - 5
गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?
A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी