Question :

हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

Answer : B

Description :


बनारसीदास गुप्ता का जन्म 5 नवम्बर, 1917 को भिवानी जिले के जींद रियासत के अन्तर्गत गाँव मानहेरु में हुआ था। इन्होंने भूदान आंदोलन में भी काम किया था। बनारसीदास गुप्ता पत्रकारिता प्रेमी थे। इन्होंने ‘अपना देश’ ’हरियाणा केसरी’ तथा ‘हरियाणा कांग्रेस पत्रिका’ आदि पत्र निकाले।


Related Questions - 1


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?


A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर

View Answer