Question :

वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

Answer : C

Description :


वर्ष 2017 में भारतीय नमूना सर्वेक्षण द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर 1.25 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में महँगाई दर 1.31 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 1.25 आंकी गई। 2016 में यह महँगाई दर 2.88 प्रतिशत थी।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

View Answer

Related Questions - 2


साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?


A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 4


1983 ई. में कुवैत में हुई पाँचवीं ‘ट्रैक एण्ड फील्ड मीट’ में 20 किमी. पैदल चाल में पुनः स्वर्ण किसने जीता था?


A) भजनलाल
B) नवाब पटौदी
C) चाँदराम
D) सूरदास

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer