Question :

वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

Answer : C

Description :


वर्ष 2017 में भारतीय नमूना सर्वेक्षण द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर 1.25 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में महँगाई दर 1.31 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 1.25 आंकी गई। 2016 में यह महँगाई दर 2.88 प्रतिशत थी।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 3


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017-18 के बजट हरियाणा सरकार द्वारा SYL परियोजना को कितनी धनराशि आबंटित की गई?


A) 100 करोड़
B) 200 करोड़
C) 150 करोड़
D) 142 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?


A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)

View Answer