Question :

नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

Answer : C

Description :


हिसार हरियाणा के पश्चिम में स्थित है। इसके उत्तर में फतेहाबाद, पूर्व में जींद दक्षिण में भिवानी जिला एवं पश्चिम में राजस्थान राज्य स्थित है। हिसार के रहने वाले शेख जुनैद सूफीसंत परंपरा की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी थे जिनकी मजार नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में स्थित है।


Related Questions - 1


कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?


A) ऐतरेय ब्राह्मण
B) महाभारत
C) जैमिनीय ब्राह्मण
D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त

View Answer

Related Questions - 4


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 5


पुष्पदन्त के प्रसिद्ध ग्रंथों की संख्या कितनी है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 8

View Answer