Question :

नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

Answer : C

Description :


हिसार हरियाणा के पश्चिम में स्थित है। इसके उत्तर में फतेहाबाद, पूर्व में जींद दक्षिण में भिवानी जिला एवं पश्चिम में राजस्थान राज्य स्थित है। हिसार के रहने वाले शेख जुनैद सूफीसंत परंपरा की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी थे जिनकी मजार नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में स्थित है।


Related Questions - 1


सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?


A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 3


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में विशेष रुप से कपास का उत्पादन कहा होता है?


A) अम्बाला और रेवाड़ी
B) हिसार और सिरास
C) पंचकूला और चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer