Question :

नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

Answer : C

Description :


हिसार हरियाणा के पश्चिम में स्थित है। इसके उत्तर में फतेहाबाद, पूर्व में जींद दक्षिण में भिवानी जिला एवं पश्चिम में राजस्थान राज्य स्थित है। हिसार के रहने वाले शेख जुनैद सूफीसंत परंपरा की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी थे जिनकी मजार नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में स्थित है।


Related Questions - 1


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer

Related Questions - 5


इंग्लैण्ड कण्टेनर डिपो कहाँ स्थापित किया गया?


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer