Question :
A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज
Answer : B
‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज
Answer : B
Description :
‘समुद्र का संसार’ नामक पुस्तक अशोक भाटिया द्वारा लिखी गई। अशोक भाटिया को हरियाणा साहित्य अकादमी पुरस्कार 1991 में दिया गया था। इनकी अन्य मुख्य कृतियाँ ‘जंगल में आदमी’, अँधेरे में आँख, लघुकथा ग्रन्थ है।
Related Questions - 1
पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?
A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 4
1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. पानीपत | (i) इमाम अली कलन्दर |
| B. रोहतक | (ii) बिसारत अली |
| C. हिसार | (iii) मोहम्मद आजिम |
| D. अम्बाला | (iv) मोहन सिंह |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)
Related Questions - 5
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में