21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?
A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़
Answer : B
Description :
हरियाणा सरकार 21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर 1.5 करोड़ रुपये की राशि से पुरस्कृत करेगी।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. काला अम्ब | (i) पानीपत |
| B. पीर जमाल की मजार | (ii) रेवाड़ी |
| C. किशोरी महल | (iii) गोहाना |
| D. बाग वाला तालाब | (iv) होडल |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) राजा कुरु
B) राजा भरत
C) पाण्डव
D) अशोक
Related Questions - 4
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 5
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)