‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?
A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द
Answer : B
Description :
दुष्यन्त शकुन्तला लोकगीत हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक बाजे भगत की सांग है। इनका जन्म 16 जुलाई, 1898 को हरियाणा के सोनीपत जिला के गाँव सिसाणा में हुआ था। इनके गुरु हरदेवा थे। इन्होंने 15 के करीब सांगों की रचना की जिसमें सत्यवादी हरिश्चन्द्र, नलदमयन्ती, शकुन्तला-कृष्ण प्रसिद्ध सांग है।
Related Questions - 1
सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?
A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 3
‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?
A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004
Related Questions - 4
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 5
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी