Question :

असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में 1848 ई. में हुआ था। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के समय उपस्थित 72 गणमान्यों में से एक थे। इन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर और कैसर-ए-हिन्द आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया था। ये हरियाणा में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। असहयोग आन्दोलन के दौरान राय बहादुर की उपाधि वापस कर दी थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।


A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 1.34%
B) 0.72%
C) 2.36%
D) 1.76%

View Answer

Related Questions - 3


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 4


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 5


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer