Question :

असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में 1848 ई. में हुआ था। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के समय उपस्थित 72 गणमान्यों में से एक थे। इन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर और कैसर-ए-हिन्द आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया था। ये हरियाणा में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। असहयोग आन्दोलन के दौरान राय बहादुर की उपाधि वापस कर दी थी।


Related Questions - 1


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer

Related Questions - 4


कैपिटल कॉम्पलेक्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया।


A) 2016
B) 2017
C) 2015
D) 2018

View Answer

Related Questions - 5


मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?


A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer