असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय
Answer : A
Description :
लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में 1848 ई. में हुआ था। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के समय उपस्थित 72 गणमान्यों में से एक थे। इन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर और कैसर-ए-हिन्द आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया था। ये हरियाणा में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। असहयोग आन्दोलन के दौरान राय बहादुर की उपाधि वापस कर दी थी।
Related Questions - 1
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 2
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थाओं को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडिम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?
A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
D) चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?
A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. काला अम्ब | (i) पानीपत |
| B. पीर जमाल की मजार | (ii) रेवाड़ी |
| C. किशोरी महल | (iii) गोहाना |
| D. बाग वाला तालाब | (iv) होडल |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)