असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय
Answer : A
Description :
लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में 1848 ई. में हुआ था। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के समय उपस्थित 72 गणमान्यों में से एक थे। इन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर और कैसर-ए-हिन्द आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया था। ये हरियाणा में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। असहयोग आन्दोलन के दौरान राय बहादुर की उपाधि वापस कर दी थी।
Related Questions - 1
कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?
A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में
Related Questions - 2
हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा
Related Questions - 3
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Related Questions - 5
रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?
A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में