Question :

असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म पलवल में 1848 ई. में हुआ था। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना के समय उपस्थित 72 गणमान्यों में से एक थे। इन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा राय बहादुर और कैसर-ए-हिन्द आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया था। ये हरियाणा में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। असहयोग आन्दोलन के दौरान राय बहादुर की उपाधि वापस कर दी थी।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?


A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक

View Answer

Related Questions - 2


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


बाबा सरसाईनाथ का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

View Answer